- 3 मई, 2019 को पूरे विश्व में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। इस दिन पूरे विश्व में प्रेस स्वतंत्रता के मूल सिद्धांतों का उत्सव मनाया जाता है तथा पूरे विश्व प्रेस स्वतंत्रता का आकलन किया जाता है।
- थीमः वर्ष 2019 के प्रेस स्वतंत्रता दिवस की थीम हैः ‘मीडिया एवं लोकतंत्र-गलत सूचना के दौर में पत्रकारिता एवं चुनाव’ (Media for Democracy: Journalism and Elections in Times of Disinformation)।
वर्ष 2019 के विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में इथियोपिया की राजधानी आदिस अबाबा में 1-3 मई 2019 को वैश्विक सम्मेलन भी आयोजित किया जा रहा है। - वर्ष 1991 में मीडिया अनेकता एवं स्वतंत्रता पर अफ्रीकी पत्रकारों द्वारा ‘विंडहोक घोषणापत्र’ के उपलक्ष्य में यूनेस्को के प्रस्ताव मानते हुए संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1993 में 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाने का निर्णय लिया।