विश्व बौद्धिक संपदा दिवस 2019 थीम

  • विश्व बौद्धिक संपदा दिवस पूरे विश्व में 26 अप्रैल, 2019 को मनाया गया।
  • थीमः इस वर्ष इस दिवस की थीम थीः ‘स्वर्ण के लिए पहुंचः आईपी एवं खेल’ (Reach for Gold: IP and Sports)। यह थीम वैश्विक खेल की अंतर-दृष्टि प्रदान करती है। यह थीम इस बात को रेखांकित करती है कि कैसे इनोवेशन, रचनात्मकता एवं बौद्धिक संपदा अधिकार, जो उन्हें प्रोत्साहित एवं रक्षा करता है, खेल के विकास में सहायता करता है।
  • उद्देश्यः यह दिवस पूरे विश्व में इसलिए आयोजित किया जाता है ताकि पेटेंट, कॉपीराइट, ट्रेडमार्क, औद्योगिक डिजाइन द्वारा इनोवेशन एवं रचनात्मकता में निभायी जा रही भूमिका के प्रति जागरूकता पैदा की जा सके।
  • क्या है बौद्धिक संपदाः बौद्धिक संपदा से आशय है दिमाग की उपज, आविष्कार, साहित्यिक एवं कलात्मक कार्य तथा वाणिज्यिक गतिविधियों में प्रतीक, नाम एवं चित्र का उपयोग।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *