- 4 फरवरी, 2019 को विश्व कैंसर दिवस आयोजित किया गया। यह दिवस यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल (यूआईसीसी) द्वारा आयोजित किया जाता है।
- थीमः वर्ष 2019 के कैंसर दिवस की थीम थीः ‘आई एम एंड आई विल’।
- उल्लेखनीय है कि विश्व में मौत के लिए दूसरा सबसे बड़ा कारण कैंसर है। प्रत्येक छह में से एक मौत का कारण कैंसर है। इनमें से 70 प्रतिशत मौत निम्न एवं मध्य आय समूह में होती है। 22 प्रतिशत कैंसर मौत के लिए तंबाकू जिम्मेदार है।
- विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार वर्ष 2018 में 96 लाख लोगों की मौत कैंसर से हुयी।
- विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कैंसर से एक तिहाई मौत के लिए व्यवहार एवं आहार से जुड़े पांच कारक जिम्मेदार हैंः उच्च बॉडी मास इंडेक्स, फल एवं सब्जियों का कम सेवन, शारीरिक गतिविधियों में कमी, तंबाकू उपभोग तथा अल्कोहल का सेवन।
Today is #WorldCancerDay .
Here are some ways to reduce your #cancer risk. 👉https://t.co/4Iue1yxwLC
Let's beat cancer!
Let's beat cancer!
Let's beat cancer!
Let's beat cancer!
Let's beat cancer! pic.twitter.com/qli5jCIQxC— World Health Organization (WHO) (@WHO) February 3, 2019