30 जनवरी, 2020 को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तेजी से फैलने वाले कोरोनावायरस को सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल ( Public Health Emergency of International Concern (PHEIC) घोषित किया, जिससे दुनिया भर में 8200 से अधिक लोगों संक्रमित हो चुके हैं ।
एक वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल एक दुर्लभ टर्म है जो अंतरराष्ट्रीय एजेंसी को महामारी को रोकने के लिए वित्तीय और राजनीतिक समर्थन जुटाने में मदद करता है।
अंतर्राष्ट्रीय चिंता का सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल (PHEIC) क्या है?
- अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य विनियम 2005 ( International Health Regulations (IHR) के तहत विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक द्वारा जेनेवा में 30 जनवरी 2020 को बुलाई गई आपातकालीन समिति की दूसरी बैठक में चीन में नावेल कोरोनावायरस महामारी की अंतरराष्ट्रीय प्रसार को देखते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित करने की गयी ।
- समिति की भूमिका महानिदेशक को सलाह देना है और महानिदेशक ही समिति की सिफारिश के आधार पर अंतर्राष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित करता है ।
- PHEIC कुछ “गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य घटनाओं” ( serious public health events) की स्थिति में घोषित किया जाता है जो अंतर्राष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य को खतरे में डाल सकती हैं।
- अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य विनियम के तहत सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल को असाधारण घटना के रूप में परिभाषित किया गया है ।
- किसी बीमारी को अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य आपदा तब घोषित किया जाता है तब किसी देश में फेली महामारी का प्रसार अन्य देशों में भी होने लगता है और इसे रोकने के लिए वैश्विक स्तर पर समन्वयकारी प्रयास की जरूरत होती है।
- पिछले एक दशक में डब्ल्यूएचओ ने अग्रलिखित बीमारियों के मामले में सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थिति की घोषणा कर चुका है: स्वाइन फ्लू- 2009 (2009 में दुनिया भर में H1N1 वायरस का प्रकोप ), पोलियो-2014, जीका-2016 और इबोला-2014 और 2019।
- वैश्विक आपातकाल की घोषणा करने से डब्ल्यूएचओ को निम्न और मध्यम आय वाले देशों को रोग निगरानी प्रणाली को मजबूत करने और ऐसे मामलों के लिए तैयार करने में मदद मिलती है।
क्या है नोवेल कोरोनावायरस?
नोवेल कोरोनावायरस (2019-nCoV) कोरोनोवायरस का एक नया प्रकार है जिसे पहले मानव में पहचाना नहीं गया था। यह कोरोनोवायरस के एक बड़े परिवार में से एक है जो आम सर्दी से लेकर गंभीर मध्य पूर्व रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (MERS) और सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (SARS) तक की बीमारियों का कारण बन सकता है।