- संयुक्त राज्य अमेरिका ने 2 जुलाई, 2019 को बलूचिस्तान की आजादी के लिए सक्रिय संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए-Balochistan Liberation Army : BLA)) को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया।
- अमेरिकी विदेश विभाग के अनुसार बीएलए एक सशस्त्र अलगाववादी समूह है जो विशेष रूप से पाकिस्तान के बलूच बाहुल्य क्षेत्रों में सुरक्षा बलों एवं नागरिकों पर हमले करता है।
- बीएलए, बलूच आंदोलन का सशस्त्र विंग है और पाकिस्तान में कई हिंसक हमले कर चुका है। पाकिस्तान में यह वर्ष 2006 से ही प्रतिबंधित है।
- वर्ष 2018 में बीएलए से जुड़े असलम बलूच नामक युवा रैडिकल नेता आत्मघाती हमला में मारा गया था तब से इसके नेतृत्व पर कुछ सामने नहीं आया है।
- उल्लेखनीय है कि बलूचिस्तान में बीएलए के अलावा बलूच लिबरेशन फ्रंट (बीएलएफ) भी सक्रिय है जिसकी स्थापना 1964 में जुम्मा खान ने की थी।
- बलूच विद्रोहियों यह आरोप लगाते रहे हैं कि पाकिस्तान उसके संसाधनों का इस्तेमाल तो कर रहा है परंतु उस अनुरूप इस क्षेत्र को प्राप्त नहीं हो पा रहा है।
- बलूचिस्तान में फ्री बलूचिस्तान मूवमेंट एवं बलूच रिपब्लिकन पार्टी भी सक्रिय है जिसका नेतृत्व मैरी एवं बुगती कर रहे हैं।