- कॉमनवेल्थ एसोसिएशन ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट (CAPM) की घाना में हुई बैठक में बिहार के ‘उन्नयन बांका’ पहल तथा कर्नाटक के ‘यूनिफायड एग्रीकल्चर मार्केट’ पहल को विभिन्न श्रेणियों के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
- उन्नयन बांका पहल को ‘इनोवेशन इनक्युबेशन’ के तहत पुरस्कृत किया गया। बिहार के बांका जिला में उन्नयन बांका नाम से ‘सभी के लिए लिए गुणवत्ता शिक्षा’ पहल आरंभ किया गया है। इस पहल के तहत अद्यतन प्रौद्येागिकियों के माध्यम से गुणवत्ता शिक्षा प्रदान किया जा रहा है, विशेषकर समाज के कमजोर वर्गों को। यह शिक्षा से नियोजन तक युवाओं के संपूर्ण विकास की योजना है।
- ‘यूनिफायड एग्रीकल्चर मार्केट’ कर्नाटक सरकार की पहल है और इसे ‘इनोवेशन इन पब्लिक सर्विस मैनेजमेंट’ श्रेणी में पुरस्कृत किया गया।
- कार्मिक मंत्रालय के अधीन प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी), लोक प्रशासन और प्रबंधन (सीएपीएएम) के राष्ट्रमंडल संघ का एक संस्थागत सदस्य है जो एक गैर-लाभकारी संगठन है जो 1100 से अधिक वरिष्ठ सिविल सेवकों के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का प्रतिनिधित्व करता है