वैश्विक सतत शहर 2025 पहल के लिए नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा का चयन

  • संयुक्त राष्ट्र संघ ने उत्तर प्रदेश के दो शहरों क्रमशः नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा को ‘यूनिवर्सिटी सिटी’ श्रेणी में ग्लोबल सस्टेनेब्ल सिटीज 2025 पहल (Global Sustainable Cities 2025 initiative) के तहत प्रतिस्पर्धा हेतु चुना है।
  • ये दोनों शहर गौतम बुद्ध नगर जिला में स्थित हैं। इन दोनों शहरों का चुनाव मुंबई एवं बंगलुरू से पहले किया है जो कि भारत से एकमात्र आमंत्रित शहर हैं।
  • संयुक्त राष्ट्र वैश्विक सतत विकास लक्ष्य शहर पहल की पांच श्रेणियों के लिए विश्व से 25 शहरों का चुनाव किया गया है।
    यूनिवसिर्टी श्रेणी में उपर्युक्त दोनों शहर कैंब्रिज, पालो एल्टो एवं हिडलबर्ग जैसे विश्वविद्यालयों शहरों से प्रतिस्पर्धा करेंगे।
  • भारत के उपर्युक्त दोनों शहरों को ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स इंस्टीट्यूट (Global Sustainability Index Institute) द्वारा सदस्य बनने के लिए आमंत्रित किया गया है।
  • सतत विकास लक्ष्य (Global Sustainable Development Goals: SDG) के तहत 17 लक्ष्य हैं जिन्हें वर्ष 2030 तक प्राप्त किए जाने हैं।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *