- संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब के केंद्रीय बैंकों ने “अबेर” (Aber) नामक एक साझा डिजिटल मुद्रा का शुभारम्भ है।
- इसका उपयोग ब्लॉकचेन और डिस्ट्रिब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी के माध्यम से दोनों देशों के बीच वित्तीय करारों में किया जाएगा।
- यूएई केंद्रीय बैंक के अनुसार, यह मुद्रा दोनों देशों के केंद्रीय वित्तीय हस्तांतरण प्रणालियों के लिए एक अतिरिक्त साधन स्थापित करेगा और वित्तीय रेमिटेंस के मामले में बैंकों को एक-दूसरे से सीधे करार में सक्षम करेगा।
- इस डिजिटल मुद्रा के माध्यम से, संयुक्त अरब अमीरात केंद्रीय बैंक (UAECB) और सऊदी अरब मौद्रिक प्राधिकरण (SAMA) रेमिटेंस लागत में कमी तथा जोखिम आकलन में सुधार पर प्रभाव का अध्ययन कर रहे हैं।