अमेरिका द्वारा ‘इंटरमीडिएट रेंज न्यूक्लियर फोर्सेस’ संधि से हटने की घोषणा

  • संयुक्त राज्य अमेरिका ने वर्ष 1987 के ऐतिहासिक ‘इंटरमीडिएट रेंज न्यूक्लियर फोर्सेस ट्रीटी’ (आईएनएफ-Intermediate-Range Nuclear Forces Treaty: INF) समाप्त करने की घोषणा की है। अमेरिका की घोषणा के पश्चात रूस ने भी इस संधि को रद्द करने की घोषणा की।
  • संयुक्त राज्य अमेरिका ने आरोप लगाया कि रूस इस संधि का उल्लंघन कर रहा है और संधि के तहत प्रतिबंधित हथियारों का भी इस्तेमाल कर रहा है।

इंटरमीडिएट रेंज न्यूक्लियर फोर्सेस ट्रीटी

  • अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन तथा पूर्व सोवियत संघ के नेता मिखाइल गोर्वाचेव ने इस संधि पर 1987 पर हस्ताक्षर किए।
  • दरअसल 1980 के दशक में सोवियत संघ द्वारा यूरोप में परमाणु युद्धास्त्र ढ़ोने वाली एसएस-20 मिसाइल तैनात करने तथा यूएसए द्वारा यूरोप में ही पर्शिंग-प्प् मिसाइल तैनाती से बढ़ते तनाव के परिप्रक्ष्य में इस संधि पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इस संधि के तहत 311 मील से 3420 मील रेंज वाली जमीन आधारित क्रुज मिसाइल या बैलिस्टिक मिसाइल को प्रतिबंधित किया गया। हालांकि इसके तहत हवा एवं समुद्र से प्रक्षेपित की जाने वाली मिसाइलों (जैसे कि अमेरिका की टोमाहॉक एवं रूस की कैबिलर) को प्रतिबंधित नहीं किया गया।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *