- टाइम्स हाउस एजुकेशन रैंकिंग 2019 में भारत के 49 संस्थानों को जगह मिली है जो कि विगत वर्ष 42 संस्थान से अधिाक हैं।
- परंतु अफ़सोसजनक बात यह है कि विश्व के टॉप 250 संस्थानों में भारत का एक भी शैक्षणिक संस्थान शामिल नहीं है।
- भारतीय संस्थानों में सर्वोच्च रैंकिंग भारतीय विज्ञान संस्थान बंगलुरू को प्राप्त हुआ है परंतु इसे विश्व स्तर पर 251-300 रैंकिंग श्रेणी में शामिल किया गया है।
- भारतीय संस्थानों में उत्कृष्ट प्रदर्शन आईआईटी इंदौर ने किया है जो न केवल विश्व के सर्वोच्च 400 संस्थानों में शामिल है वरन् भारत का दूसरा सर्वोच्च संस्थान बनकर आईआईटी बंबई से आगे निकल गया है।
- टाइम्स हायर एजुकेशन रैंकिंग में ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी को सर्वोच्च रैंकिंग प्राप्त प हुयी है। दूसरे एवं तीसरे स्थान पर क्रमशः कैम्ब्रिज एवं स्टैनफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी हैं।