टाइम्स हायर एजुकेशन रैंकिंगः उदीयमान देशों में भारत में के 49 विश्वविद्यालय

  • टाइम्स की उदीयमान अर्थव्यवस्थाओं की उच्चतर शिक्षा संस्थान रैंकिंग 2019 (Times Higher Education-the Emerging Economies Ranking 2019) में भारत के 49 विश्वविद्यालय शामिल हैं। विगत वर्ष इस सूची में भारत के 42 विश्वविद्यालय शामिल थे।
  • इस सूची में टॉप 200 विश्वविद्यालय में भारत के 25 विश्वविद्यालयों को जगह मिली है।
  • इस वर्ष इस सूची में विश्व के 450 विश्वविद्यालयों को शामिल किया गया है जिसमें सर्वोच्च रैंकिंग चीन के शिंगुआ विश्वविद्यालय को प्राप्त हुयी है। इस सूची में चीन के 70 विश्वविद्यालयों को जगह मिली है।
  • भारतीय विश्वविद्यायों में सर्वोच्च रैंकिंग इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बंगलुरू को प्राप्त हुयी है। ओवरऑल सूची में वह 14वें स्थान पर है। आईआईटी बॉम्बे 27वें स्थान पर है। आईआईटी रूड़की 35वें, आईआईटी कानपुर 46वें तथा आईआईटी इंदौर 61वें स्थान पर है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *