- टाइम मैगजीन ने ‘द गार्डियंस’ (The Guardians), वैसे पत्रकार समूह जिन्हें उनके कार्य के लिए निशाना बनाया गया, को सामूहिक तौर पर वर्ष 2018 का टाइम पर्सन ऑफ द ईयर चुना है।
- टाइम पत्रिका ने इसे ‘सच्चाई के खिलाफ हमला’ (war on truth) करार दिया।
- द गार्डियंस समूह में जिन पत्रकारों को शामिल किया गया उनमें सउदी अरब का दिवंगत पत्रकार जमाल खाशोगी भी शामिल है।
- ऐसा पहली बार है जब किसी दिवंगत व्यक्ति को टाइम पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया है।
- जिन अन्य पत्रकारों को इसमें शामिल किया गया है, वे हैंः वा लोन तथा क्वाव सोए ओ हैं। ये रॉयटर्स के पत्रकार हैं जिन्हें म्यांमार में हिरासत में ले लिया गया था। इसमें फिलीपींस की मारिया रेस्सा भी हैं जिन्हें कथित तौर पर कर अपवंचना के आरोपों के चलते परेशान किया गया।