सुरंगा बावड़ी विश्व स्मारक निगरानी सूची 2020 में शामिल

Image credit: The Hindu

कर्नाटक की सुरंगा बावड़ी को विश्व स्मारक निगरानी सूची 2020 ( World Monument Watch list ) में शामिल किया गया है।

इसे दक्कन पठार की प्राचीन प्रणाली के तहत शामिल किया गया है।

यह जल आपूर्ति की प्राचीन कारेज प्रणाली का अनिवार्य हिस्सा है। इस प्रणाली के तहत सुरंग के माध्यम से जल आपूर्ति की जाती थी।

इस कारेज प्रणाली का निर्माण आदिलशाह प्रथम ने कराया था। उसके उतराधिकारी आदिलशाह द्वितीय में कई परिवर्तन किए।

विश्व स्मारक निगरानी सूची न्यूयार्क स्थित विश्व स्मारक निधि ( World Monuments Fund ) द्वारा तैयार किया जाता है।

इस सूची में शामिल होने का मतलब है कि इसके जीर्णोद्धार एवं रख-रखाव के लिए उपर्युक्त निधि से फंड प्राप्त हो सकेगा।

CLICK HERE FOR UPSC AND OTHER EXAMS CURRENT AFFAIRS OBJECTIVE QUIZ IN HINDI

Written by