सोमालिया और पाकिस्तान में टिड्डी दल के प्रकोप के बाद राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया गया ।
टिड्डियों ने दुनिया के गरीब क्षेत्र में खाद्य फसलों पर हमला किया हुआ है। सोमालिया के कृषि मंत्रालय ने बताया कि टिड्डियों के आंतक से लोगों और मवेशियों की खाद्य सामग्री पर खतरा पैदा हो गया है।
विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम में तेजी से बदलावों के कारण ही टिड्डियों का फैलाव हो रहा है। सोमालिया, क्षेत्र में आपातकाल घोषित करने वाला पहला देश है।
क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा और पोषण कार्यदल के अनुसार, पूर्वी अफ्रीका में बड़े पैमाने पर खाद्य असुरक्षा है और करीब एक करोड नब्बे लाख लोगों को भूख से जूझना पड़ रहा है।
इससे पहले भी इस क्षेत्र को 1990 के दशक में और 1987-89 में कई बार टिड्डी प्रकोप से गुजरना पड़ा। 2003-05 में भी टिड्डी दल का बड़ा हमला हुआ था।
पाकिस्तान में आपातकाल
कृषि उत्पादन के लिए देश के मुख्य क्षेत्र पंजाब प्रांत में बड़े पैमाने पर फसलों को नष्ट करने वाले टिड्डी दल से निपटने के लिए आपातकाल की घोषणा कर दी गई।