- भारतीय वायु सेना एवं जापानी एयर सेल्फ डिफेंस फोर्सेस (जेएएसडीएफ) के बीच 3 दिसंबर, 2018 को ‘शिन्यु मैत्री-18’ नामक युद्धाभ्यास आरंभ हुआ।
- यह युद्धाभ्यास वायुसेना स्टेशन आगरा में आयोजित हो रहा है जो 7 दिसंबर, 2018 तक चलेगा।
- इस अभ्यास की थीम है, परिवहन वायुयान पर गति/मानवीय सहायता एवं आपदा राहत यानी एचएडीआर (Mobility/Humanitarian Assistance & Disaster Relief (HADR)।
- दोनों देशों की वायुसेना के बीच यह पहला अभ्यास है।
- इस वायुसेना अभ्यास में भारत की ओर से एएन-32 एवं सी-17 भाग ले रहा है।