- ‘द्वितीय ग्लोबल डिसबिलिटी समिट’ (Global Disability Summit) 6-8 जून, 2019 के दौरान अर्जेटीना के ब्यून्स आयर्स में आयोजित हो रही है।
- केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गहलोत के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ‘द्वितीय ग्लोबल डिसबिलिटी समिट’ में भाग ले रहा है।
सम्मेलन का उद्देश्य
- इस सम्मेलन का उद्देश्य दुनियाभर में दिव्यांगजनों (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारिता एवं समावेशन से संबंधित मुद्दों पर विचार करना एवं एक स्वतंत्र एवं सम्मानित जीवन जीने में उन्हें सक्षम बनाने के लिए एक तंत्र की रूपरेखा तैयार करना है।
- केन्द्रीय मंत्री ने जुलाई, 2018 में लंदन में आयोजित ‘प्रथम वैश्विक विकलांगता शिखर सम्मेलन’ में भी भाग लिया था।
- यह शिष्टमंडल 9-10 जून, 2019 को दोनों देशों के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) तैयार करने के लिए अर्जेटीना सरकार के साथ द्विपक्षीय विचार-विमर्शों में भी भाग लेगा।