सरदार पटेल स्टेडियम विश्व स्मारक निगरानी सूची 2020 में शामिल

Image credit: wikipedia

अहमदाबाद स्थित सरदार वल्ल्भभाई पटेल स्टेडियम को विश्व स्मारक निगरानी सूची 2020 (World Monuments Watch ) में शामिल किया गया है।

विश्व स्मारक निधि के मुताबिक 20वीं शताब्दी की आधुनिक संरचना को विश्व स्मारक सूची में इसलिए शामिल किया गया है ताकि इसकी जटिल बनावट को संरक्षित रखने के प्रति लोगों का ध्यान आकर्षित किया जा सके।

यह संरचना स्वतंत्र भारत के पश्चात भारत की प्रगतिशील विचारों एवं प्रायोगिक स्पिरिट की विशिष्टता का द्योतक है।

1960 के दशक में इस संरचना की डिजाइन वास्तुविद् चार्ल्स कोरिया तथा इंजीनियर महेंद्र राज ने तैयार किया था। इस स्टेडियम का निर्माण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के आयोजन के लिए हुआ था और 1981 में यहां पहला अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेला गया परंतु आज यहां घरेलू क्रिकेट मैच का भी आयोजन होता है।

विश्व स्मारक निगरानी सूची न्यूयार्क स्थित विश्व स्मारक निधि द्वारा तैयार किया जाता है। इस सूची में शामिल होने का मतलब है कि इसके जीर्णोद्धार एवं रख-रखाव के लिए उपर्युक्त निधि से फंड प्राप्त हो सकेगा।

Written by