- चेन्नई में 5 अक्टूबर, 2018 को वियतनाम तट रक्षक बल व भारतीय तट रक्षक बल के साथ संयुत्तफ़ अभ्यास ‘सहयोग एचओपी टीएसी-2018’ (Sahyog HOP TAC-2018) आयोजित हुआ।
- इस अभ्यास का लक्ष्य उनके बीच कार्य स्तर के संबंध को मजबूत करना था। कोस्ट गार्ड के जहाज शौर्या, अर्नेवेश और इनसेप्टर नाव सी -431 के साथ डोर्नियर एयरक्राफ्रट और चेतक हेलीकॉप्टर ने इसमें हिस्सा लिया।
- इस अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों के तटवर्ती रक्षक दलों द्वारा समुद्र में बचाव के लिए कामकाजी स्तर के संबंधों की एक-दूसरे की क्षमता से परिचित होना था।
- अभ्यास का मुख्य आकर्षण एक तेल जहाज को अपहरण करने और दोनों देशों के समेकित संयुत्तफ़ अभियान में अपने चालक दल के बचाव का एक परिदृश्य था।