पुर्तो विलियम्स-विश्व का दक्षिणतम शहर

  • हाल में चिली सरकार ने पुर्तो विलियम्स नामक छोटे से गांव को अपग्रेड कर शहर की श्रेणी में शामिल कर दिया।
  • यह शहर दक्षिण अमेरिकी महादेश के सुदूर दक्षिणतम बिंदु पर स्थित है और बर्फीली चोटियों से घिरा है।
  • इससे पुर्तो विलियम्स विश्व का दक्षिणतम शहर हो गया है।
  • अब तक यह दर्जा अर्जेंटीना के तिएरा देड फुएगो में स्थित उशुआइया को प्राप्त था।
  • पुर्तो विलियम्स की खास विशिष्टताओं में शामिल हैंः टोरेस डेल पेन नेशनल पार्क, सफेद-नीला हिमनद, बर्फ से ढ़की एंडीएन चोटियां।
Credit: Stanford

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *