मोहम्‍मद युनूस को लैम्‍प ऑफ पीस ऑफ सेंट फ्रांसिस से नवाजा गया

  • वर्ष 2006 में नोबल पुरस्‍कार से सम्‍मानित बांग्‍लादेश के प्रोफेसर मोहम्‍मद युनूस को शांति और सद्भाव स्‍थापित करने में उनके योगदान के लिए लैम्‍प ऑफ पीस ऑफ सेंट फ्रांसिस (‘Lamp of Peace of Saint Francis ‘) से नवाजा गया।
  • इटली में ऐतिहासिक पापल बेसिलिका ऑफ असीसी में उन्हें पुरस्कृत किया गया ।
  • पुरस्‍कार ग्रहण करते हुए प्रोफेसर युनूस ने कहा कि धन,पर्यावरण क्षरण और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के विकास से मानव जाति के अस्‍त‍ित्‍व को खतरा हो गया है।
  • लैम्‍प ऑफ पीस पुरस्‍कार पहली बार 1981 में पोलैंड के मजदूर संघ के नेता लेक वालेसा को दिया गया था। इस पुरस्‍कार से सम्‍मानित लोगों में दलाई लामा, मिखाइल गोर्बाचोफ और अंगेला मर्केल प्रमुख हैं।
  • यह पुरस्‍कार किसी व्‍यक्ति को शांति और बातचीत को बढ़ावा देने में उसके विशिष्‍ट योगदान के लिए दिया जाता है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *