- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को वर्ष 2018 का सियोल शांति पुरस्कार प्रदान किया गया। उन्हें यह पुरस्कार 22 फरवरी, 2019 को दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में प्रदान किया गया। उन्हें यह पुरस्कार सियोल पीस प्राइज फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया गया।
- प्रधानमंत्री ने पुरस्कार के रूप में मिले 200,000 डॉलर की राशि नमामि गंगे योजना को देने की घोषणा की।
- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और वैश्विक आर्थिक विकास को बढ़ावा देने, आर्थिक विकास को गति देकर भारत में लोगों के जीवन स्तर को सुधारने तथा भ्रष्टाचार निरोधक उपायों और सामाजिक एकता के प्रयासों के जरिए देश में लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए 2018 के सियोल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
- सियोल शांति पुरस्कार समिति ने यह सम्मान प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री के नाम का चयन किया था । समिति के अनुसार वह भारत सहित वैश्विक अर्थव्यवस्था के विकास में श्री मोदी के योगदान और गरीब और अमीर के बीच आर्थिक और सामाजिक विषमताओं की खाई पाटने में ‘मोदीनॉमिक्स’ के महत्व को स्वीकार करती है। समिति ने विमुद्रीकरण और भ्रष्टाचार निरोधक उपायों के जरिए सरकारी तंत्र को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा उठाए गए कदमों की भी सराहना की । समिति ने ‘मोदी सिद्धांत’ और एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ के माध्यम से दुनिया भर के देशों के साथ एक सक्रिय विदेशी नीति के जरिए क्षेत्रीय और वैश्विक शांति के प्रति उनके योगदान को भी स्वीकार किया । श्री मोदी यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले 14वें व्यक्ति हैं।
सियोल शांति पुरस्कार
- सियोल शांति पुरस्कार की शुरूआत 1990 में कोरिया गणराज्य में 24वें ओलंपिक खेलों (1988) के सफल आयोजन के उपलक्ष्य में की गई थी। इन खेलों में दुनिया भर के 160 देशों के खिलाडि़यों ने भाग लेते हुए सद्भाव, मित्रता, शांति और आपसी मेल-मिलाप के विश्वव्यापी माहौल का निर्माण किया। यह पुरस्कार कोरियाई लोगों को देश और दुनिया में शांति बनाए रखने की इच्छा का प्रतीक है।
- यह पुरस्कार मानवता के कल्याण और विश्व शांति के लिए योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रत्येक दो वर्ष में एक बार दिया जाता है।
- इस पुरस्कार के पिछले विजेताओं में संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव कोफी अन्नान, जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल और डॉक्टर्स विदाउट बॉडर्स तथा ऑक्सफैम जैसी प्रसिद्ध हस्तियों सहित अंतरराष्ट्रीय संगठन शामिल हैं।
- इस पुरस्कार के लिए प्रधानमंत्री के नाम का चयन 1300 से अधिक उम्मीदवारों के बीच किया गया ।
Award dedicated to people of India.
PM @narendramodi was conferred #SeoulPeacePrize in an award ceremony organised by Seoul Peace Prize Foundation in recognition of his efforts in promoting global peace & harmony through inclusive economic growth & improving quality of life. pic.twitter.com/cOrYVQymUY
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) February 22, 2019