राष्ट्रपति ने साईं नो सातो में श्री सत्य साईं सनातन संस्कृति परियोजना की आधारशिला रखी

The President, Shri Ram Nath Kovind planting the Maha Bodhi Tree, during his visit to Tsukiji Hongwanji Buddhist Temple, at Tokyo

जापान दौरे के अंतिम दिन राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने 23 अक्टूबर, 2019 को जापान के काकेगावा स्थित साईं नो सातो में श्री सत्य साईं सनातन संस्कृति परियोजना की आधारशिला रखी।

साईँ नो सातो को अक्षरधाम और स्वामीनारायण मंदिर की तरह विकसित किया जाएगा, ताकि भारतीय पारम्परिक संस्कृति को प्रोत्साहन दिया जा सके।

इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि आज दुनिया में आंतरिक शांति और आनंद की तलाश कर रहे हैं, समुदायों और संस्कृतियों को एक साथ लाने का प्रयास कर रहे हैं, ऐसे समय में साईं नो सातो जैसे स्थान हमारा मार्गदर्शन करते हैं। उन्होंने कहा कि हमें शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व जैसे तरीकों की आवश्यकता है, जहां महिलाएं और पुरूष अपने और समाज के बारे में मनन कर सकें तथा “हम और वे” के बीच के अंतर को समाप्त कर सकें।

Written by