रोमा समुदाय से पोप फ्रांसिस ने माफी मांगी

  • पोप फ्रांसिस ने रोमानिया दौरा के दौरान अल्पसंख्यक रोमा समुदाय (Roma community) से उनके खिलाफ सदियों से हो रहे भेदभाव के लिए माफी मांगी।
  • उन्होंने रोमानिया में साम्यवादी सरकार के दौरान कैथोलिक व्यक्तियों के साथ हुयी प्रताड़ना के लिए भी माफी मांगी।

कौन है रोमा समुदाय?

  • रोमा समुदाय जिन्हें आम तौर पर जिप्सी भी कहा जाता है, यूरोप के विभिन्न देशों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है। जैसे किः स्पेन में गिटानोस, फ्रांस में मानुष और जर्मनी में सिन्ती। इन्हें रोमानी समुदाय के नाम से भी जाना जाता है।
  • इनकी भाषा के विश्लेषण से स्पष्ट होता है कि उनमें हिंदी भाषा के कुछ शब्द व व्याकरण के लक्षण प्राप्त होते हैं।
  • जेनेटिक साक्ष्य के आधार पर वैज्ञानिक उन्हें उत्तरी भारत का मानते हैं। सेल बायोलॉजी में प्रकाशित शोध आलेख के मुताबिक (2012), जिनमें संपूर्ण यूरोप के 13 रोमानी समुदायों के जेनेटिक डेटा विश्लेषण किया, रोमा समुदाय के लोग आज से 1500 वर्ष पहले उत्तर भारत से बाल्कन से होते हुए यूरोप में फैल गए।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *