प्रधानमंत्री मोदी स्वच्छ भारत अभियान के लिए “ग्लोबल गोलकीपर” पुरस्कार से सम्मानित

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को स्वच्छ भारत अभियान के लिए बिल एंड मिलिंडा गेट्स फॉउनडेशन ने ग्लोबल गोलकीपर पुरस्कार से सम्मानित किया है। श्री मोदी ने यह पुरस्कार उन भारतीयों को समर्पित किया है जिन्होंने स्वच्छ भारत अभियान को जन-आंदोलन में बदल दिया और अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी।
  • इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि जब 130 करोड़ लोग शपथ लेते हैं तो किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं। श्री मोदी ने कहा कि पिछले पांच सालों में देश में 11 करोड़ से ज्यादा शौचालयों का निर्माण किया गया जो कि एक रिकॉर्ड है।

ग्लोबल गोलकीपर्स के बारे में

  • वर्ष 2015 में विश्व के नेताओं ने सतत विकास लक्ष्य के तहत 17 लक्ष्यों को वर्ष 2030 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया।
    गोलकीपर्स बिल एवं मेलिंदा गेट्स फाउंडेशन द्वारा आरंभ किया गया एक पहल है जो उपर्युक्त् सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति की दिशा में कार्रवाई के लिए उत्प्रेरक का काम करता है।
  • गोलकीपर्स ऐसे नेताओं को माना जाता हैं जो ऐसे मुद्दों पर अपना पक्ष लेते हैं जिसके बारे में वे सोचते हैं तथा वैश्विक लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए अपने समुदाय में इनोवेट करते हैं।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *