- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, बांग्लादेश की मुख्यमंत्री शेख हसीना, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी तथा त्रिपुरा के मुख्यमंत्री श्री बिप्लव कुमार देव ने 10 सितम्बर 2018 को संयुक्त रूप से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बांग्लादेश में तीन परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
- इन तीन परियोजनाओं में बांग्लादेश के भेरामारा तथा भारत के बहरामपुर के बीच मौजूदा पारेषण लाइन के जरिए बांग्लादेश को 500 मेगावाट अतिरिक्त बिजली की आपूर्ति, अखौरा और अगरतला के बीच रेल संपर्क तथा बांग्लादेश रेलवे के कुलोरा-शाहबाजपुर सेक्शन का बहाल किया जाना शामिल है।
- भारत और बांग्लादेश के बीच बिजली संपर्क बढ़ाने के साथ ही रेलवे संपर्क बढ़ाने के लिए भी दो नई परियोजनाएं शुरू की हैं।
- बांग्लादेश को 500 मेगावाट अतिरिक्त बिजली की आपूर्ति करने का फैसला 2015 में लिया गया था। यह काम पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के बीच मौजूद पारेषण लाइन के जरिए किया जाएगा। इस परियोजना के पूरा हो जाने से अब भारत से बांग्लादेश को 1.16 गीगावॉट बिजली की आपूर्ति हो रही है।
- अखौरा-अगरतला रेल संपर्क से दोनों देशों के बीच सीमापार संपर्क का एक और जरिया मिल जाएगा।