प्रधानमंत्री मोदी को ‘द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसा’ सम्मान

  • प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 24-25 अगस्त, 2019 को बहरीन की आधिकारिक यात्रा पर गए थे। बहरीन की यात्रा करने वाले वे भारत के प्रथम प्रधानमंत्री हैं।
  • अपनी यात्रा के दौरान गल्फ क्षेत्र में स्थित प्राचीनतम मंदिर श्रीनाथजी मंदिर का दर्शन कर रूपे कार्ड से प्रसाद खरीदा। साथ ही उन्होंने 4.2 मिलियन डॉलर का श्री कृष्णा मंदिर पुनर्विकास परियोजना का भी शुभारंभ किया।
  • प्रधानमंत्री मोदी को बहरीन के किंग हमाद बिन इसा बिन सलमान अल खलिफा ने ‘द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसा’ से सम्मानित किया। प्रधानमंत्री को यह सम्मान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती प्रदान करने के लिए दिया गया।

प्रधानमंत्री मोदी को अब तक मिले अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

  • आमिर अमानुल्लाह खान पुरस्कारः अफगानिस्तान (2016)
  • किंग अब्दुल अजीज पुरस्कारः सऊदी अरब (2016)
  • ग्रांड कॉलर पुरस्कारः फिलीस्तीन (2018)
  • निशान इज्जूद्दीनः मालदीव (2019)
  • सियोल शांति पुरस्कारः दक्षिण कोरिया (2018)
  • फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल पुरस्कारः फिलिप कोटलर संगठन, यूएसए
  • चैंपियंस ऑफ अर्थः संयुक्त राष्ट्र (2018)
  • सेंट एंड्रयू पुरस्कारः रूस (2019)
  • द किंग हमाद ऑफ द रेनेसाः बहरीन (2019)
  • ऑर्डर ऑफ द जायेदः संयुक्त अरब अमीरात (2019)

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *