- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयार्क स्थित संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय में गांधी सोलर पार्क (Gandhi Solar Park) का उद्घाटन 24 सितंबर, 2019 को किया। इसका उद्घाटत महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में किया गया।
- गांधी सोलर पार्क के उद्घाटन के अवसर पर यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंदा एर्डर्न, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग, दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री मून जे. इन तथा जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रिऊ हॉलनेस भी उपस्थित थे।
- गांधी सोलर पार्क में कुल 193 सौर पैनल लगे हैं जो संयुक्त राष्ट्र संघ के 193 सदस्य देशों का प्रतिनिधित्व करता है।
- 50 किलोवाट घंटा वाला रूफ टॉप सोलर पार्क 10 लाख यूएस डॉलर की लागत से बनाया गया है। प्रत्येक सौर पैनल 50 किलोवाट घंटा की क्षमता प्राप्त करेगा जिससे पार्क की वार्षिक उत्पादन क्षमता 86244 किलोवाट घंटा होगी।