- वर्ष 2020 के लिए टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 11 सितंबर, 2019 को जारी की गई।
- यूनाइटेड किंगडम के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय को लगातार चौथे वर्ष सर्वोच्च रैंकिंग प्राप्त हुयी है। दूसरे स्थान पर अमेरिका का कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी है।
- इस बार आश्चयर्जनक रूप से भारतीय विज्ञान संस्थान बंगलुरू (आईआईएस) के साथ आईआईटी रोपड़ संयुक्त रूप से सर्वोच्च भारतीय विश्वविद्यालय घोषित किया गया है। हालांकि वैश्विक रैंकिंग में इन दोनों संस्थानों को 301-350 रैंकिंग श्रेणी में शामिल किया गया है।
- वर्ष 2012 के पश्चात ऐसा पहली बार है जब एक भी भारतीय विश्वविद्यालय विश्व के सर्वोच्च 300 विश्वविद्यालयों में शामिल नहीं है।
- इस बार विश्व के 500 सर्वोच्च विश्वविद्यालयों में छह भारतीय विश्वविद्यालय शामिल हैं जो पिछली बार से एक अधिक है।
- आईआईटी इंदौर दूसरा सर्वोच्च भारतीय संस्थान है और यह 301 से 350 रैंक के बीच है। आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली एवं आईआईटी खड़गपुर की रैंकिंग इसके पश्चात हैं और ये विश्व में 401 से 500 रैंक के बीच स्थित हैं।
टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020