- गरीबी व भूख को समाप्त करने के प्रयासों की दिशा में विश्व के 20 देशों ने चीन के चांग्शा में आयोजित सम्मेलन में कृषि एवं ग्रामीण विकास पर 2 नवंबर, 2018 को चांग्शा घोषणापत्र जारी किया।
- यह घोषणापत्र अंतरराष्ट्रीय विकास सहयोग मंच की बैठक के दौरान जारी किया गया।
- यह घोषणापत्र दक्षिण-दक्षिण सहयोग के प्रयासों को आगे बढ़ाएगा जिसके तहत अच्छे अभ्यासों, संसाधनों की परस्पर साझेदारी व विनिमय पर बल है।
- इस घोषणापत्र पर विश्व के 26 देशों एवं 11 अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने हस्ताक्षर किए।
- इस अवसर पर संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन के महानिदेशक जोस ग्रैजियानो डा सिल्वा ने बीजिंग में इंटरनेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर एग्रीकल्चर इनोवेशन एंड रूरल डेवलपमेंट की स्थापना की भी घोषणा की।