- जापानी सेना ने फिलीपींस की सुबिक खाड़ी में संयुक्त राज्य अमेरिका व फिलीपींस के साथ सैन्य अभ्यास में भाग लिया।
- यह अभ्यास 2 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक आयोजित हो रहा है।
- द्वितीय विश्व युद्ध के पश्चात पहली बार जापानी सेना किसी विदेशी धरती पर पांव रखी है। उल्लेखनीय है कि द्वितीय विश्व युद्ध में हार के पश्चात जापान शांतिवादी नीति का अनुपालन कर रहा था।
- इस सैन्य अभ्यास का कोड नाम था ‘कमनदाग-2’ जिसका मतलब होता है विषाक्त। यह ‘समुद्र के योद्धाओं का सहयोग’ का संक्षिप्त रूप है।
- कमनदाग संस्करण का यह दूसरा अभ्यास है। पहला अभ्यास वर्ष 2017 में आयोजित हुआ था और यह आतंकवाद रोधी, आपदा प्रत्युतर एवं रक्षा सूचना साझा करने पर केंद्रित था।