- इम्फाल युद्ध के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर जापान ने 22 मई, 2019 को मणिपुर को ‘इम्फाल शांति संग्रहालय’ उपहार दिया।
- यह संग्रहालय मणिपुर की राजधानी इम्फाल से 20 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में रेड हिल पर स्थित है जो मार्च से जून 1944 के बीच ब्रिटिश नेतृत्व वाले एलाएड फोर्सेस के साथ लड़ाई में सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व वाली इंडियन नेशनल आर्मी के साथ 70,000 जापानी सैनिक मारे गए थे।
- अंतिम युद्ध माइबाम लोक्पा चिंग पर लड़ा गया था जिसे रेड हिल कहा जाता है और यहीं पर संग्रहालय बनाया गया है।
- उल्लेखनीय है कि संग्रहालय उद्घाटन के अवसर पर जापान एवं ब्रिटिश प्रतिनिधि एक साथ जमा हुए।