- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की पुत्री इवान्का ट्रम्प ने 7 फरवरी, 2019 को वाशिंगटन में ‘महिलाओं का वैश्विक विकास एवं समृद्धि पहल’ (Women’s Global Development and Prosperity Initiative: WGDP) का शुभारंभ किसने किया।
- यह पहल व्हाइट हाउस द्वारा आरंभ किया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य विश्व के विकासशील देशों की 5 करोड़ महिलाओं को अगले छह वर्षों (2025) में आर्थिक तौर पर सशक्त करना है।
- इस अमेरिकी पहल में अमेरिकी विदेश विभाग, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् एवं अन्य एजेंसियां शामिल हैं।
- इस पहल का नेतृत्व इवान्का ट्रम्प कर रही हैं जो कि अमेरिकी राष्ट्रपति की वरिष्ठ सलाहकार भी हैं।
- इस पहल के लिए अमेरिकी सरकार द्वारा 50 मिलियन डॉलर की राशि आवंटित की गई है। सरकार ने यूपीएस व पेप्सी जैसी कंपनियों से सहयोग की अपेक्षा की है।
- हालांकि कुछ आलोचकों के अनुसार 5 करोड़ लोगों के लिए 50 मिलियन डॉलर काफी कम है।
#WGDP is the United States of America’s commitment to economically empowering women and, in so doing, achieving greater peace, prosperity and stability around the world. https://t.co/P1C4289d1x
— Ivanka Trump (@IvankaTrump) February 7, 2019