भारत 91वीं इंटरपोल महासभा की 2022 में मेजबानी करेगा

भारत 91वीं इंटरपोल महासभा की 2022 में मेजबानी करेगा। इसका आयोजन भारत की स्‍वतंत्रता के 75वें वर्षगांठ के आयोजनों के अंतर्गत किया जा रहा है।

चिली के सान्‍त्‍यागो में इस आशय के एक प्रस्‍ताव को सदस्‍य देशों का जोरदार समर्थन मिला। सान्‍त्‍यागो में आयोजित 88 वें महासभा यह प्रस्ताव सीबीआई निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला ने पेश किया। सीबीआई निदेशक के रूप में वे इंटरपोल में भारत का प्रतनिधित्व कर रहे हैं।

इंटरपोल के महासचिव जुरगेन स्‍टोक ने यह प्रस्‍ताव नई दिल्‍ली में केन्‍द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को इस वर्ष अगस्‍त में अपनी भारत यात्रा के दौरान दिया था।

इंटरपोल की आम सभा सदस्य देशों द्वारा आयोजित एक वार्षिक सम्मलेन है। इसमें सामान्य नीति को प्रभावित करने वाले सभी प्रमुख निर्णय, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग, काम करने के तरीकों और वित्त के लिए आवश्यक संसाधनों पर विचार-विमर्श और प्रतिनिधियों द्वारा चर्चा की जाती है।

फ्रांस के ल्योन में स्थित, इंटरपोल 194 सदस्य राष्ट्रों वाला एक अंतरराष्ट्रीय पुलिस सहयोग संगठन है और इसे पुलिसिंग में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के 100 वर्षों का अनुभव है।

अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन (इंटरपोल) ने 1997 में भारत में सामान्य सभा की मेजबानी की थी, जहां सभी सदस्य देशों के प्रतिनिधि जुटे थे ।

Written by