आपदाओं से होने वाले नुकसान में कमी में सरकार एवं समुदायों की भूमिका को स्वीकार करने के लिए विश्व भर में 13 अक्टूबर, 2019 को ‘अंतरराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस’ (International Day for Disaster Risk Reduction) मनाया जा रहा है।
थीम
इस वर्ष यह दिवस ‘आपदा जोखिम से अति महत्वपूर्ण आधारसंरचनाओं को क्षति तथा बुनियादी सेवाओं के व्यवधान को कम करना है’, (Reduce disaster damage to critical infrastructure and disruption of basic services) थीम के साथ मनाया जा रहा है।
इस वर्ष यह दिवस सेंदाई-7 फ्रेमवर्क के चौथे फ्रेमवर्क पर फोकस है।
अंतरराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस के बारे में
प्रतिवर्ष 13 अक्टूबर को ‘अंतरराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस’ आयोजित किया जाता है। यह दिवस आपदाओं में नुकसान की कमी में समुदायाें तथा सरकारों की भूमिका को स्मरण किया जाता है।
वर्ष 1989 से ही दिवस मनाया जाता रहा है।
वर्ष 2015 में सेंदाई फ्रेमवर्क को स्वीकार किए जाने के पश्चात इसे सेंदाई सेवेन अभियान के रूप में मनाया जाता है।
सेंदाई सेवेन
वर्ष 2015 के आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर सेंदाई फ्रेमवर्क के पश्चात वष 2016 में सेंदाई-सेवेन फ्रेमवर्क को स्वीकार किया गया जिसके तहत वर्ष 2030 तक सेंदाई के सात लक्ष्यों को पूरा किया जाना है।