- रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने 22 दिसंबर, 2018 को गुरुग्राम स्थित सूचना प्रबंधन एवं विश्लेषण केंद्र (Information Management and Analysis Centre: IMAC) में सूचना संलयन केंद्र-हिंद महासागर क्षेत्र (Information Fusion Centre – Indian Ocean Region: IFC-IOR) का शुभारंभ किया।
- हिंद महासागर क्षेत्र विश्व व्यापार व क्षेत्र के कई देशों की आर्थिक समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि 75 प्रतिशत से अधिक सामुद्रिक व्यापार एवं 50 प्रतिशत से अधिक वैश्विक तेल उपभोग इसी क्षेत्र से होकर गुजरता है। किंतु सामुद्रिक आतंकवाद, पाइरेसी, मानव तस्करी, अवैध व अनियंत्रित मत्स्यन सामुद्रिक रक्षा एवं सुरक्षा से क्षेत्र में कई चुनौतियां पैदा होती हैं। इन चुनौतियों से निपटने के लिए सामुद्रिक गतिविधियों में परिस्थिति जागरूकता की जरूरत है।
- चूंकि सामुद्रिक गतिविधियां बहुपक्षीय है इसलिए इन देशों के बीच इन गतिविधियों पर सामूहिक समन्वय व सहयोग जरूरी है। आईएफसी-आईओआर इसी उद्देश्य से स्थापित किया गया है जिसका लक्ष्य हिंद महासागर क्षेत्र के साझीदार देशों तथा बहुराष्ट्रीय सामुद्रिक मंचों के साथ व्यापक जागरूकता व सूचना विनिमय है।
- इसके माध्यम से सामुद्रिक सुरक्षा व रक्षा सुनिश्चित की जाएगी। यह क्षेत्र में क्षमता निर्माण का काम भी करेगा।
सामुद्रिक सुरक्षा के क्षेत्र में अन्य देशों की विशेषज्ञता व सर्वश्रेष्ठ अभ्यासों का भी उपयोग करेगा। - आरंभ में इस केंद्र में सूचना साझा हेतु टेलीफोन व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का उपयोग किया जाएगा परंतु बाद में साझीदार देशों का एक प्रतिनिधि अधिकारी भी यहां तैनात किए जाएंगे।