नौसेना का ‘इन्फॉर्मेशन फ्युजन सेंटर’ (IFC) गुरुग्राम में स्थापित

  • भारतीय नौसेना ने हिंद महासागर क्षेत्र के लिए सूचना संलयन केंद्र (Information Fusion Centre: IFC-IOR) गृरुग्राम में स्थापित किया है।
  • यह केंद्र नौसेना सूचना प्रबंधन एवं विश्लेषण केंद्र (Information Management and Analysis Centre :IMAC) गुरुग्राम में स्थित है।
  • यह देश की 7500 किलोमीटर लंबी तटरेखा का वास्तविक समय आधारित चित्र जारी करने के लिए सभी तटीय राडार श्रृंखलाओं को जोड़ने वाला एकल केंद्र के रूप में करेगा।
  • इस केंद्र के माध्यम से ‘श्वेत जहाजरानी’ (white shipping) यानी वाणिज्यिक जहाजों के बारे में हिंद महासागर क्षेत्र के देशों से सूचनाएं साझा की जा सकेंगी ताकि हिंद महासागर में सामुद्रिक जागरूकता फैलाई जा सके।
  • सभी देशों ने जिन्होंने भारतीय नौसेना के साथ ‘श्वेत जहाजरानी सूचना विनिमय समझौता’ (white shipping information exchange agreements) पर हस्ताक्षर किया है, उनमें से 21 देश सूचना संलयन केंद्र के साझीदार हैं।
  • इस केंद्र की स्थापना का मतलब है कि आपसी सहयोग एवं विनिमय से क्षेत्र के सभी देश लाभान्वित होंगे।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *