जगजीत पवादिया अंतरराष्ट्रीय नार्कोटिक्स कंट्रोल बोर्ड (आईएनसीबी) में पुनर्निर्वाचित

  • भारत की जगजीत पवादिया अंतरराष्ट्रीय नार्कोटिक्स कंट्रोल बोर्ड (आईएनसीबी) में अगले कार्यकाल के लिए पुनिर्निर्वाचित हुयी हैं।
  • 44 वर्षीया पवादिया वर्ष 2015 से ही आईएनसीबी की सदस्या हैं और उनका मौजूदा कार्यकाल 2020 में समाप्त हो रहा है। 2 मार्च, 2020 के पश्चात अगले पांच वर्षों के लिए भी वह सदस्य बनी रहेंगी।
  • वह भारतीय राजस्व सेवा में 35 वर्षों तक सेवारत्त रही हैं।
  • आईएनसीबी (International Narcotics Control Board : INCB) के 13 सदस्य हैं जिनका निर्वाचन संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद् (Economic and Social Council (ECOSOC) ) द्वारा होता है।
  • वर्ष 1968 में स्थापित आईएनसीबी एक स्वतंत्र एवं अर्द्ध न्यायिक निगरानी निकाय है जो कि संयुक्त राष्ट्र संघ के ड्रग नियंत्रण अभिसमयों का क्रियान्वयन की निगरानी करता है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *