- भारत की जगजीत पवादिया अंतरराष्ट्रीय नार्कोटिक्स कंट्रोल बोर्ड (आईएनसीबी) में अगले कार्यकाल के लिए पुनिर्निर्वाचित हुयी हैं।
- 44 वर्षीया पवादिया वर्ष 2015 से ही आईएनसीबी की सदस्या हैं और उनका मौजूदा कार्यकाल 2020 में समाप्त हो रहा है। 2 मार्च, 2020 के पश्चात अगले पांच वर्षों के लिए भी वह सदस्य बनी रहेंगी।
- वह भारतीय राजस्व सेवा में 35 वर्षों तक सेवारत्त रही हैं।
- आईएनसीबी (International Narcotics Control Board : INCB) के 13 सदस्य हैं जिनका निर्वाचन संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद् (Economic and Social Council (ECOSOC) ) द्वारा होता है।
- वर्ष 1968 में स्थापित आईएनसीबी एक स्वतंत्र एवं अर्द्ध न्यायिक निगरानी निकाय है जो कि संयुक्त राष्ट्र संघ के ड्रग नियंत्रण अभिसमयों का क्रियान्वयन की निगरानी करता है।