- भारतीय मूल के अमेरिकी थॉमस कुरियन को गूूगल क्लाउड सर्विस का चीफ एक्सक्युटिव ऑफिसर नियुक्त किया गया है। उन्हें डायने ग्रीनी के स्थान पर नियुक्त किया गया है। सुंदर पिचाई, के पश्चात गूगल में प्रमुख पद पर नियुक्त होने वाले भारतीय मूल के वे दूसरे व्यक्ति हैं।
- थॉमस कुरियन इससे पहले ओरेकल (विश्व में सॉफ्टवेयर का दूसरा सबसे निर्माता) में काम कर चुके हैं।
- उन्होंने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए डिग्री हासिल की है।
- विश्व में प्रमुख पदों पर भारतीय मूल के लोग
- सुंदर पिचाईः गूगल के सीईओ
- सत्या नडेलाः माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ
- शांतनु नारायणः एडोबे सीईओ
- फ्रांसिस्को डीसुजाः कॉगनिजैंट के सीईओ
- राजीव सूरीः नोकिया के सीईओ
- संजय कुमार झाः ग्लाबलफाउंड्रीज के सीईओ
- इंदिरा नूयीः पेप्सिको के सीईओ
- अजय बग्गाः मास्टरकार्ड के सीईओ