भारतीय नौसेना ने 28 जनवरी, 2020 को ऑपरेशन वनिला (Operation Vanilla) शुरू किया जिसके तहत हिन्द महासागरीय द्वीपीय देश मेडागास्कर के चक्रवात की चपेट में आने के बाद बचाव के प्रयासों में मदद करने के लिए युद्धक जहाज आईएनएस ऐरावत ( INS Airavat) को वहां भेजा गया ।
जनवरी 2020 में मेडागास्कर उष्णकटिबंधीय चक्रवात अवा की चपेट में आ गया जिसकी वजह से वहां भारी बाढ़ और भूस्खलन हुआ. इससे वहां जानमाल का नुकसान हुआ है। इस चक्रवात से 92,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।
मेडागास्कर को भारत सरकार की सहायता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सुरक्षा और क्षेत्र में सभी के लिए विकास’ ( Security and Growth for all in the Region-SAGAR) के दृष्टिकोण के अनुरूप है।