राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार श्री अजीत कुमार डोभाल ने 4 अक्टूबर 2019 को गोवा में गोवा समुद्री सम्मेलन-2019 (Goa Maritime Conclave: GMC ) का उद्घाटन किया।
इस सम्मेलन का आयोजन नेवल वॉर कॉलेज ने किया । इस अवसर पर श्री अजीत डोभाल ने कहा कि समुद्र, अंतरिक्ष और साइबर दुनिया ऐसे क्षेत्र है जहां अवसरो के साथ-साथ गंभी चुनौतियां भी है हमें आशा है कि इस सम्मेलन के दौरान चुनौतियों को अवसरों में बदलने के लिए विचार-विमर्श किया जाएगा। श्री डोभाल ने नेवल वॉर कॉलेज जर्नल (31वां संस्करण) भी जारी किया।
वर्ष 2017 में स्थापित इस समुद्री सम्मलेन का यह दूसरा संस्करण था ।
सम्मेलन की थीम थी – भारतीय समुद्री क्षेत्र में साझा समुद्री प्राथमिकताएं तथा क्षेत्रीय समुद्री रणनीति की आवश्यकता। सम्मेलन के तीन सत्रों में भारतीय समुद्री क्षेत्र की नौसेनाओं के क्षमता निर्माण पर विचार-विमर्श किया गया। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों ने विभिन्न प्रमुख मुद्दों पर अपने विचार रखे।
नौसेना प्रमुख एडमिरल कर्मबीर सिंह, पीवीएसएम, एवीएसएम, एडीसी ने सम्मेलन की मेजबानी की।
भारतीय समुद्री क्षेत्र ( Indian Ocean littoral states ) के 10 देशों- इंडोनेशिया, मलेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड, बांग्लादेश, म्यांमार, श्रीलंका, सेशल्स, मालदीव और मॉरीशस के नौसेना प्रमुखों और वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने इस सम्मेलन में भाग लिया।