- भारत सरकार एवं यूनाइटेड किंगडम द्वारा संयुक्त रूप से विमानवाहक अत्याधुनिक पोत के निर्माण हेतु वार्ता चल रही है। इस ‘कॉपीकैट सुपरकैरियर, को आईएनएस विशाल नाम दिया जाएगा।
- इसे यूनाइटेड किंगडम के एमएचएस क्वीन एलिजाबेथ की तर्ज पर मेक इन इंडिया के तहत बनाया जाएगा।
- यह 65000 टन का होगा।
- उल्लेखनीय है कि भारत के पास पहले से 45000 टन का आईएनएस विक्रमादित्य (रूस से वर्ष 2004 में खरीदा गया) नामक विमानवाहक पोत है जबकि 40,000 टन का आईएनएस विक्रांत निर्माणाधीन है।