- भारत ने अमेरिका से आयातीत 29 वस्तुओं पर 16 जून, 2019 से जबावी प्रशुल्क आरोपित करने का निर्णय लिया है। भारत के इस निर्णय से सेब, अखरोट, बंगाल ग्राम, मसूर दाल, बोरिए एसिड, घरेलू रिजेंट, बाइंडर जैसे उत्पाद प्रभावित होंगे।
- संयुक्त राज्य अमेरिका ने मार्च 2018 में भारत से निर्यातीत स्टील पर 25 प्रतिशत तथा एल्युमिनियम पर 10 प्रतिशत प्रशुल्क लगा दिया था।
- अमेरिकी कार्रवाई के खिलाफ भारत ने भी 21 जून, 2018 को जबावी प्रशुल्क लगाने की घोषणा की थी परंतु इसे लागू करने की समय-सीमा बढ़ा दिया था। भारत को आशा थी कि अमेरिका से वार्ता के द्वारा प्रशुल्क संबंधी विवाद का समाधान निकाल लिया जाएगा।
- परंतु समाधान तो दूर, अमेरिकी ट्रम्प प्रशासन ने 5 जून, 2019 से भारत की 1900 वस्तुओं को जेनेरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रीफरेंसेस (जीएसपी) के तहत दी अमेरिका में प्रशुल्क मुक्त प्रवेश को भी वापस ले लिया।
- इसी के पश्चात भारत ने अमेरिका से आयातीत 29 वस्तुओं पर जवाबी प्रशुल्क लगाने की घोषणा लागू करने का निर्णय लिया है।