- भारत ने परमाणु ईंधन भण्डार बढ़ाने के लिए यूरेनियम की आपूर्ति के लिए उज़बेकिस्तान के साथ दीर्घकालीन अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।
- गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उज़बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिरज़ियोयेफ की उपस्थिति में 18 जनवरी, 2019 को इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
- उज़बेकिस्तान विश्व में यूरेनियम का सातवां बड़ा निर्यातक है।
- उपर्युक्त करार भारत के परमाणु ऊर्जा विभाग तथा उज्बेकिस्तान के नोवोइ मिनरल्स एवं मेटलर्जिकल कंपनी के साथ हुआ है।
- इसके साथ एक्जिम बैंक ने उज्बेकिस्तान की आवासीय एवं सामाजिक आधारिक संरचना परियोजनाओं के वित्त पोषण के लिए 200 मिलियन डॉलर की लाइन ऑफ क्रेडिट देने के करार पर भी हस्ताक्षर किए।
An important outcome
PM @narendramodi & Uzbek President Mirzoyoyev witnessing exchange of contract between Department of Atomic Energy & Novoi Minerals & Metallurgical Company on long-term supply of Uranium Ore Concentrate for India's energy requirements. https://t.co/fk8CuIEywR pic.twitter.com/TWHBhjyGve
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) January 18, 2019