क्राइस्टचर्च कॉल टू एक्शन पर भारत ने किया हस्ताक्षर

  • विश्व के 17 देशों, यूरोपीय आयोग तथा विश्व आठ बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों ने पेरिस में को ‘क्राइस्टचर्च कॉल टू एक्शन’ (Christchurch Call to Action) समझौता पर हस्ताक्षर किया।
  • भारत ने भी 15 मई, 2019 को इस एकॉर्ड पर हस्ताक्षर किया जो न्यूजीलैंड की पहल से संभव हो सका।
  • इसका उद्देेश्य न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च मस्जिद आतंकवादी हमले के परिप्रेक्ष्य में सोशन मीडिया पर आतंकवादी एवं हिंसक उग्रवादी कंटेंट का उन्मूलन करना है।
  • 15 मार्च, 2019 के क्राइस्टचर्च मस्जिद आतंकवादी हमले में ऑनलाइन कंटेंट की भूमिका सामने आयी थी। इसी के आलोक में आतंकवाद व उग्रवाद से जुड़े कंटेंट के प्रसार को रोकने के लिए उपर्युक्त देश सामने आए हैं।
  • उपर्युक्त एकॉर्ड स्वैच्छिक है और विभिन्न देशों, संगठनों एवं प्रौद्योगिकी कंपनियों से सामूहिक तौर पर और स्वैच्छिक रूप से ऐसे कंटेंट से निपटने का आह्वान करता है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *