- भारत ने 10 दिसंबर, 2018 को 30 सदस्यीय ट्रांस रीजनल मैरीटाइम नेटवर्क (Trans Regional Maritime Network: T-RMN) में शामिल होने के समझौता पर हस्ताक्षर किया।
- भारत की ओर से कमोडोर के.एम. रामकृष्णन ने रोम स्थिल इटालियन नौसेनिक मुख्यालय में इस समझौता पर हस्ताक्षर किया।
- इस नेटवर्क में शामिल होने के पश्चात भारत को हिंद महासागर क्षेत्र से गुजरने वाले जहाजों के बारे में सूचनाएं प्राप्त हो सकेंगी। इससे संदेहास्पद जहाजों पर निगरानी में मदद मिलेगी।
- भारत का पहले से ही 36 देशों से द्विपक्षीय ‘श्वेत जहाजरानी’ (white shipping) समझौता है।
- वाणिज्यिक जहाजों को श्वेत जहाजरानी कहा जाता है।
- ट्रांस रीजनल मैरीटाइम नेटवर्क 30 देशों का नेटवर्क है जो इटली द्वारा आरंभ किया गया है।
- इस नेटवर्क के तहत सूचनाएं ‘ऑटोमेटिक आईडेंटिफिकेशन सिस्टम’ (एआईएस) के माध्यम से उपलब्ध होती है जो 300 सकल पंजीकृत टन ये अधिक भार वाले जहाजों पर लगी होती है।