- भारत अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ-आईटीयू की परिषद (International Telecommunications Union-ITU Council) के एक और कार्यकाल- वर्ष 2019 से 2022 के लिए सदस्य चुना गया है।
- दुबई में अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार परिसंघ के पूर्ण सम्मेलन में हुए चुनाव में भारत को 165 मत मिले और वह एशिया-ऑस्ट्रेलेशिया क्षेत्र से परिषद के लिए चुने गए 13 देशों में तीसरे स्थान पर रहा।
- वैश्विक स्तर पर परिषद के लिए चुने गए 48 देशों में भारत को आठवां स्थान मिला है।
- जेनेवा स्थित आईटीयू के 193 सदस्य हैं और भारत 1952 से लगातार इस संघ का सदस्य है।
- आईटीयू के तीन सेक्टर हैंः मानकीकरण, रेडियो एवं विकास।
- आईटीयू का एशिया-प्रशांत क्षेत्रीय समन्वयन कार्यालय थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में स्थित है।