- वर्ष 2018 के ग्लोबल पासपोर्ट पॉवर इंडेक्स (Global Passport Power Index) में भारत को 66वीं रैंकिंग प्राप्त हुई है। विगत वर्ष भारत को 71वीं रैंकिंग प्राप्त हुयी थी।
- इस इंडेक्स में विभिन्न देशों की रैंकिंग उस देश के पासर्पाधारकों द्वारा विश्व के अन्य देशों में वीजा मुक्त प्रवेश व वीजा ऑन अराइवल पर आधारित है। दोनों मिलाकर वीजा फ्री स्कोर निर्धारित है। भारत का वीजा फ्री स्कोर 66 है।
- सूचकांक के मुताबिक भारत के पासपोर्टधारकों को 25 देशों में वीजा मुक्त प्रवेश है जबकि 51 देशों में वीजा ऑन अराइवल प्रदान किया जाता है अर्थात 66 देशों में जाने के लिए पहले से वीजा नहीं बनाना पड़ता है। हालांकि विश्व के 132 देशों में भारतीय पासपोर्टधाारियों को वीजा की जरूरत पड़ती है।
- सूचकांक में सर्वोच्च रैंक सिंगापुर को प्राप्त हुआ है जिसका वीजा मुक्त स्कार 166 है। वहां के नागरिकों को 127 देशों में वीजा मुक्त प्रवेश मिला हुआ है जबकि 38 देशों में वीजा ऑन अराइवल की सुविधा प्राप्त है।
- सूचकांक में जर्मनी भी सिंगापुर के साथ सर्वोच्च रैंक है परंतु उसके नागरिकों को 126 देशों में वीजा मुक्त प्रवेश मिला हुआ है।
- सूचकांक में अफगानिस्तान की रैंकिंग सबसे नीचे है अर्थात उसका पासपोर्ट सबसे कमजोर है।
- यह सूचकांक हेनली एवं पार्टनर्स की वार्षिक पासपोर्ट इंडेक्स पर आधारित है।