मानव विकास रिपोर्ट 2019-भारत 129वें स्थान पर


संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) ने 9 दिसंबर, 2019 को मानव विकास सूचकांक 2019 जारी किया। इस बार सूचकांक को ‘आय से परे, औसत से परे, आज से परे-21वीं शताब्दी में मानव विकास में असमानता’ विषय के साथ जारी किया गया है।

सूचकांक में भारत को 129वीं रैंकिंग प्राप्त हुयी है और विगत वर्ष की 130वीें रैंकिंग से एक रैंक का सुधार हुआ है।

भारत का मानव विकास सूचकांक 0.647 है और विगत वर्ष के 0.640 की तुलना में अधिक स्कोर है। हालांकि असमानता से समायोजित करने पर यह 0.477 स्कोर हो जाता है जो कि 26.3 प्रतिशत कम है।

भारत का लैंगिक असमानता सूचकांक (जीआईआई) 0.501 है और भारत की रैंकिंग 122वीं है।

इस रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2005-06 से 2015-16 के बीच भारत में 127.1 करोड़ लोगों को गरीबी से बारह लाने में मदद मिल ही है।

इस रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2005-06 से 2015-16 के बीच भारत में 127.1 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर लाने में मदद मिल ही है।

सूचकांक में सर्वोच्च रैंकिंग नॉर्वे को प्राप्त हुयी है। दूसरे व तीसरे स्थान पर क्रमशः स्विटजरलैंड एवं आयरलैंड है।

HDR Rankings 2019

Written by