- भारत और बंगलादेश के बीच रक्षा सहयोग के हिस्से के रूप में 2 मार्च, 2019 को बांग्लादेश के तंगेल में का संयुक्त सैन्य अभ्यास “सम्प्रीति” – 2019 (Sampriti – 2019) आरम्भ हुआ ।
- भारत एवं बांग्लादेश के बीच यह आठवें संस्करण का अभ्यास है।
इस अभ्यास में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व 36वीं पूर्वी बंगाल बटालियन कर रहा है वहीं भारतीय पक्ष का प्रतिनिधित्व 9वीं बटालियन राजपूताना राइफल कर रहा है। - यह अभ्यास भारत और बांग्लादेश के बीच महत्वपूर्ण द्विपक्षीय रक्षा सहयोग का प्रयास है। यह आठवां अभ्यास होगा। दोनों देश वैकल्पिक रूप से संयुक्त अभ्यास करते हैं।
- इस अभ्यास का उद्देश्य भारत और बांग्लादेश की सेनाओं के बीच अंतर-संचालन और सहयोग के पक्षों को मजबूत और व्यापक बनाना है। इस अभ्यास में आतंकवाद विरोधी कार्रवाइयों से निपटने में रणनीतिक स्तर की कार्रवाई होगा और यह संयुक्त राष्ट्र की व्यवस्था के अनुसार होगा।
- एक दूसरे की रणनीति को समझने के अतिरिक्त यह अभ्यास दोनों देशों की आपसी साझेदारी, मजबूत सैन्य विश्वास और सहयोग का आधार रखेगा।
- संप्रीति, जो कि अब आठवें संस्करण में प्रवेश कर गया है, वर्ष 2009 में प्लाटून स्तर से शुरु हुआ था जो वर्ष 2015 में कंपनी स्तरीय अभ्यास का रूप ले लिया।