- भारत और बांग्लादेश ने 24 अक्टूबर 2018 को नई दिल्ली में ‘अंतर्देशीय जल पारगमन एवं व्यापार पर प्रोटोकॉल’ (पीआईडब्ल्यूटीटी-Protocol on Inland Water Transit and Trade: PIWTT)) विषय पर 19वीं स्थायी समिति की बैठक में दोनों देशों के बीच अंतर्देशीय जल परिवहन के प्रोटोकॉल व्यवस्था और सुधार से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
- दोनों देश प्रोटोकॉल मार्ग पर पश्चिम बंगाल में जियोंखली से कोलाघाटी तक रूपनारायण नदी (राष्ट्रीय जल मार्ग- 86) को शामिल करने पर विचार करने पर सहमत हुए हैं। दोनों देशों में पश्चिम बंगाल में कोलाघाटी और बांग्लादेश में चिल्मारी बंदरगाह को जहाजों के विश्राम स्थल के रूप में घोषित करने पर भी सहमति बनी है। नई व्यवस्था के तहत फ्लाई ऐश, सीमेंट, निर्माण सामग्री इत्यादि रूपनारायण नदी के जरिए भारत से बांग्लादेश भेजे जा सकेंगे। दोनों देश बराक नदी (एनडब्ल्यू 16) पर बदरपुर को असम में करीमगंज और बांग्लादेश में आशुगंज के घोरासल को जहाजों के विश्राम स्थल के विस्तार के रूप घोषित करने के फैसला लिया है। भारत ने कोलकाता से असम में सिल्चर तक प्रोटोकॉल मार्ग पर विस्तार का प्रस्ताव रखा है।